New Ad

एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस धूम-धाम से आयोजित   

0

सोनभद्र : एनटीपीसी सिंगरौली, संजीवनी चिकित्सालय द्वारा प्रख्यात चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती एवं चिकित्सा कर्मचारियों की सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करने हेतु राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस  2022 आयोजित किया गया इस विशेष अवसर को मानवता के लिए सेवा एवं समर्पण हेतु डॉक्टरों के योगदान को वर्ष 2022 की थीम फ्रंट लाइन पर फैमिली डॉक्टर के अनुसार मनाया गया। इस विशेष अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सीएसआर के तहत रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें एनटीपीसी सिंगरौली कर्मचारियों, सीआईएसएफ कर्मियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। 

 

श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली ने डॉ एस के खरे, सीएमओ, संजीवनी चिकित्सालय एवं उनकी टीम की समाज के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान हेतु एवं कोविड 19 महामारी के साथ साथ कई अन्य स्वास्थ्य संकट और घातक बीमारियाँ में चौबीसों घंटे सेवाएं हेतु सराहना की। उन्होंने संजीवनी चिकित्सालय को रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु भी बधाई दी जो इस दूरस्थ स्थान में लोगों के जीवन को बचाने में हेतु एक बड़ा सार्थक कदम है। 

 

इस अवसर पर  सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ. डी.बी. द्विवेदी, वरिष्ठ चिकित्सक, रेड क्रॉस सोसाइटी, एनटीपीसी विंध्याचलबी एन झा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण ), डॉ. एस.के. खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं),  अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ईएमडी और बीएमडी),  जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन),  बिजॉय कुमार सिकदर, मानव संसाधन प्रमुख, संजीवनी चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि, एनटीपीसी, सिंगरौली के अन्य सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.