New Ad

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मे मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

0

 

मसौली बाराबंकी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय करपिया में रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस वार्डन डॉविभा मिश्रा की देखरेख में मनाया गया। विद्यालय की पास आउट छात्राओं को बुलाकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें आगे बढ़ने के अवसरों के बारे में प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष मंजू देवी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एव दीप प्रज्वलित कर मिशन शक्ति एव नारी सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एव छात्राओं से रूबरू होते हुए कहा कि जल जीवन हरियालीनशा मुक्ति वातावरण बनाने के लिए प्रदूषण मुक्त समाज की स्थापना जरूरी है। छात्राओं ने पोस्टर व चार्ट बनाये तथा मिशन शक्ति की अवधारणा के बारे में जागरूक किया गया। तथा विद्यालय से पास आउट हो चुकी छात्राओं के अभिभावकों से छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय की समस्त स्टॉप एव छात्राएं मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.