New Ad

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज प्रभारी जनपद न्यायाधीश करेंगे शुभारम्भ

0

बहराइच : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच की सचिव शिखा यादव ने बताया कि 14 मई 2022 को जनपद न्यायालय बहराइच में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रभारी जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार द्वारा प्रातः 10ः00 बजे शुभारम्भ किया जायेगा। यादव ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण व जनपद के समस्त तहसीलों व कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

सचिव यादव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली, किराएदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकारी वाद, परिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, जनउपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से संबंधित प्रकरण, राजस्व/चकबन्दी, श्रम वाद, चालानी वाद, शमनीय प्रकृति के फौजदारी वादों का निस्तारण किया जायेगा। यातायात संबंधी चालानों का वेबसाइट वीकोर्ट डाट जीओवी डाट इन के द्वारा ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान कर घर बैठे ही निस्तारण करा सकते हैं। श्रीमती शिखा यादव द्वारा आम जनमानस से अपील की गई है कि अपने मुकदमों को सुलभ, सफल और समय से निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.