New Ad

सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना जगाने का माध्यम राष्ट्रीय सेवा योजना- डॉ गणेश शंकर शर्मा

0

रूद्रपुर,देवरिया : स्थानीय इण्टरमीडिएट कालेज कन्हौली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गणेशशंकर शर्मा प्रधानाचार्य डी०एन०इण्टर कालेज रूद्रपुर, विशिष्ट अतिथि कौशल किशोर सिंह प्रधानाचार्य जनता इण्टर कालेज पिपरा कछांर रूद्रपुर देवरिया ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के प्रतिमा का माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।सरस्वती वंदना या कुन्देन्दुतुषारहारधवला.. कु०बेबी यादव व कु०रीमा गुप्ता ने प्रस्तुत किया।अतिथियों का स्वागत सुभाषचंद सिंह प्रवक्ता इण्टर कालेज कन्हौली नें माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर कर किया।बजरंग ग्रुप बोहाबार की बहनो ने स्वागत गीत गाकर अतिथि गणों का स्वागत किया।

पूर्व कार्यक्रम अधिकारी रामप्रसाद ने सप्तदिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवको द्वारा किए गये प्रशंसनीय कार्यो सिंचाई तथा जलनिकासी के लिए नालियों का निर्माण, सम्पर्क मार्ग, चकमार्ग के मरम्मत का कार्य,पुराने जलस्रोतों कुओं तथा तालाबों की सफाई, बृक्षारोपण हेतु थालो का निर्माण, कम्पोस्ट गड्ढों के प्रारूप का प्रदर्शन, प्लास्टिक प्रदूषण से हानियों पर जन जागरूकता, जल संरक्षण पर जागरूकता सहित अन्य मुद्दे रहे। मुख्य अतिथि गणेश शंकर शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मनुष्य का जीवन निरन्तर कर्तव्यों की अबाध धारा है।आज के परिवेश में व्यक्ति का दायरा सिमटता चला जा रहा है और उसमें सामाजिक व राष्ट्रीय चेतना लुप्त होती जा रही है।राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक बनाने और उनके समाधान के लिए रचनात्मक कार्यों में प्रवृत्त करने के लिए प्रयत्नशील है।

विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करना सर्वाधिक महत्वपूर्ण आवश्यकता है,जिसके अन्दर कर्तव्यों के प्रति सतत क्रियाशीलता, श्रम के प्रति सम्मान का भाव तथा सामाजिक एवं राष्ट्रीय समस्याओं के प्रति सजगता हो।राष्ट्रीय सेवा योजना इन गुणों के विकास का रचनात्मक मंच है।छात्र जीवन में मानवता की पीड़ा का स्पंदन महसूस करें,अपनी शिक्षा की सार्थकता का सच सामाजिक एवं राष्ट्रीय सेवा के रुप में समझ सकें,यही सच्ची सेवा होगी।योजना परिचय स्वयंसेवक बीरेंद्र कुमार ने व लक्ष्यगीत कु०अर्चना निषाद ने प्रस्तुत किया।कु०नीतू यादव में भ्रुणहत्या पर एक मार्मिक गीत प्रस्तुत किया तो कु०समीक्षा ने महिला सशक्तिकरण के ऊपर सुनो द्रोपदी अब न आएगें गोपाल..कविता पाठ कर समापन सभा में वीर रस का संचार किया।

प्रधानाचार्य हरदेव मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं में मानवता, राष्ट्रप्रेम, सामाजिक न्याय एवं सामाजिक समरसता, कर्तव्यबोध तथा सामाजिक मूल्यों को आत्मसात् कराने का एक सशक्त माध्यम है।देश की इज्जत,दौलत,हिम्मत,ताकत व किस्मत नौजवान राष्ट्रीय सेवा योजना के द्विवर्षीय कार्यक्रम में जो सीखें है उसका लाभ समाज व अपने समुदाय को अवश्य दें यही इस कार्यक्रम का कर्ज है। स्वयंसेवको पर। कार्यक्रम में राजेश शर्मा, शिवाजी पाण्डेय, राकेश कुमार,विमलेश कुमार ने अपने विचार रखें । समापन कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सर्वेश कुमार दूबे ने किया ।कार्यक्रम में अरूण कुमार त्रिपाठी, चन्द्रभान सिंह,सत्यप्रकाश मिश्र,कौशिक सिंह,मारकण्डेय सिंह,रामबदन प्रजापति, रामअशीष मौर्य,राजेश चौधरी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.