प्रयागराज/नवाबगंज : 16 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के नेतृत्व में कमांडिंग अफसर कर्नल जयशंकर प्रसाद के दिशा निर्देश पर रामदुलारी बच्चू लाल जायसवाल महाविद्यालय एवं आरडी कान्वेंट इंटर कालेज नवाबगंज, प्रयागराज के कैडेटों द्वारा आज नेशनल हाईवे पार्क नवाबगंज की साफ सफाई किया गया। पार्क के अंदर बने हुए गोल चैराहे, झंडारोहण स्थल एवं विभिन्न क्यारियों की साफ सफाई की गई। 16 यूपी बटालियन के सूबेदार रमेश चंद्र ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में थर्ड अफसर धीरेंद्र मौर्या, मधुकर पांडे, सोनू केसरवानी, रविंद्र साहू, काजल यादव एवं कैडेट अंकिता मौर्य, ज्योति, करिश्मा, रेखा, नमिता आदि उपस्थित रहे।