New Ad

एनसीसी के कैडेट्स ने चलाया जागरूकता अभियान

0

मथुरा : थाना बलदेव पुलिस द्वारा आरएसएस कॉलेज बलदेव के 11 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स को सड़क सुरक्षा सप्ताह व मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जागरूक किया गया तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा बच्चियों व महिलाओं एवं पुरूषों को जागरूक किया गया। आरएसएस कॉलेज बलदेव के 11 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स को सड़क सुरक्षा सप्ताह व मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जागरूक किया गया। इसके बाद पीआई हेड कमांडर जयेंद्र वर्मा व हरिओम सिकरवार के साथ कैडेट्स को साथ लेकर हनुमान चैराह कस्बा बलदेव पर आने जाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें के सम्बन्ध में बताया गया एवं यातायात नियमों के पालन करने के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही आने जाने वाली बच्चियों एवं महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण नम्बर महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, यूपी डायल 112 के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही महिला अपराध संबंधी आईपीसी व पोक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.