New Ad

एनसीसी ने किया रन एंड फन का आयोजन

0

रवीश अहमद

सहारनपुर : अपने शरीर को फिट रखने के लिए शारीरिक व्यायाम एवं दौड़ आदि लगानी चाहिए इस  उद्देश्य के प्रसार हेतु एसडी इंटर कॉलेज से 83 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स की रन एंड फन दौड़ का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार 83 यूपी बटालियन एनसीसी के कार्यवाहक कमान ऑफिसर सी एस कपकोटी के निर्देशन में रन एंड फन फिट इंडिया फ्रीडम रन इन्फो कार्यक्रम का आयोजन एसडी इंटर कॉलेज के प्रांगण में सुबह 6 बजे किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक कमान अधिकारी सी एस कपकोटी, मेजर सुधीर चौरियान, चीफ ऑफिसर विनोद कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में बी डी बाजोरिया इंटर कॉलेज के एसडी एवं जेडी वर्ग के कैडेट्स एवं एसडी इंटर कॉलेज के एसडी एवं जेडी के कुल 120 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। कमान अधिकारी ने कैडेट्स को फिट रहने तथा अपने आस पास के लोगों को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देने के लिए जागरूक किया। कैप्टन राजेश यादव ने कैडेट्स को मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट रहने के टिप्स दिए।

लेफ्टिनेंट मनीष जायसवाल ने बताया कि दौड़ एसडी इंटर कॉलेज से शुरू होकर गढ़ी मलूक चौक को होती हुई बीडी बाजोरिया इंटर कालेज पर समाप्त की गई इस तरह करीब 2 से 3 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें 5 इंटर कॉलेज के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्य राजीव रंजन, पंकज मिश्रा, सूबेदार मेजर मोहिंदर सिंह, सूबेदार राजेन्द्र थापा, बीएचएम राजेन्द्र कुमार, सीएचएम जगदीप, टेक बहादुर, सुखपाल सिंह, जतिन राणा, विजय थापा, कुंदन तथा गौरव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.