सोनभद्र : भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के जयंत क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत 20 स्थानीय युवाओं को मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया है | यह प्रशिक्षण कुल 45 दिनों तक चला जिसमें युवाओं को मोबाइल के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, रखरखाव व इसे ठीक करने का प्रशिक्षण दिया गया |
शुक्रवार को जयंत क्षेत्र के महाप्रबंधक बिपिन कुमार ने प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके सभी युवाओं को प्रमाणपत्र सौंपा | इस अवसर पर श्री कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल के लगातार बढ़ रहे उपयोग के चलते इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं | कुमार ने आह्वान किया कि प्रशिक्षण के दौरान सीखी गयी मोबाइल रिपेयरिंग की बारीकियों पर पूरी मेहनत से कार्य करें और अपना व परिवार का भविष्य बेहतर बनाएँ |
प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात युवाओं में रोज़गार की संभावनाओं को लेकर काफी आत्मविश्वास व उत्साह देखा गया | प्रशिक्षण ने इन युवाओं के लिए स्वरोजगार के रास्ते भी खोल दिये हैं गौरतलब है कि एनसीएल की परियोजनाएं भारत सरकार की स्किल इंडिया मुहिम के तहत समय समय पर स्थानीय युवाओं को कंप्यूटर, मोटर बाइंडिंग, इलेक्ट्रिशियन,ड्राइविंग, बैग बनाना,हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण, सिलाई कढ़ाई जैसे अनेक रोजगारपरक प्रशिक्षण दे रही हैं |