New Ad

वाहन चेकिंग चालान पर लापरवाही किसी का चालान किसी के नाम पर

0 151

 

कन्नौज  : हसेरन वाहन चेकिंग चालान पर लापरवाही देखने को मिली किसी और का चालान किसी और के नाम पर लापरवाही के चलते दोपहिया वाहन का चालान चार पहिया ओमनी पर आया हसेरन क्षेत्र के जबलपुर गांव निवासी अवधेश कुमार पुत्र श्री राम ने बताया हमारे पास चार पहिया वाहन में ओमनी है वही ओमनी कि हमने बिक्री कर दी है जब गाड़ी का ट्रांसफर करवाने पहुंचे तो पता चला हमारी गाड़ी का चालान बगैर हेलमेट के ₹500 का कटा है तो हमने वहां पता किया तो पता चला आप ही की गाड़ी का चालान हुआ है

 

उन्होंने बताया यह चालान 11 नवंबर 2019 को हुआ था जबकि हमारी गाड़ी किसी कारणवश खराब थी वह घर पर खड़ी थी कहीं ना कहीं चेकिंग चालान के नाम पर लापरवाही देखी जा सकती है अवधेश ने बताया फोर व्हीलर ओमनी पर हेलमेट लगाना पड़ता है ऐसा तो हमने कभी नहीं सुना था हमारा चालान ₹500 का बगैर हेलमेट के काटा गया है कहीं ना कहीं पुलिस टीम की लापरवाही देखी जा सकती है उसने बताया यह चालान जनपद कन्नौज में काटा गया था जो कागजों में दिखा रहा है इसी तरह लापरवाही होती रहेगी तो वाहन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.