बाबा सिद्दीकी के केस में नया मोड़, बेटे ज़ीशान का बयान
New twist in Baba Siddiqui's case, statement of Baba Sidhaqui son Zeeshan
MUMBAI POLICE: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। मुंबई पुलिस ने पुणे से 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस हत्याकांड में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इससे पहले खबर सामने आई थी कि हमला करने से पहले शूटर कर्जत खोपोली रोड स्थित जंगल में गए थे। यहां इन शूटर्स ने शूटिंग की प्रैक्टिस की थी। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक पेड़ पर गोली मारकर फायरिंग की प्रैक्टिस की थी। यह प्रैक्टिस कर्जत खोपोली रोड पर स्थित झरने के पास पलासदरी गांव के पास के जंगल में की गई थी।
हालही में मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि हत्या करने से कुछ दिनों पहले शूटर्स ने उनके बारे में सोशल मीडिया पर, घूमकर और बैनर देखकर भी जानकारी जुटाई थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में यह पता चला है कि जिन हथियारों का इस्तेमाल बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए किया गया, उसको राजस्थान के उदयपुर से मुंबई लेकर आया गया था। पुलिस ने बताया हथियार लेने और देने वाले दोनों एक दूसरे से अनजान थे। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में उदयपुर में हथियार लेने गए आरोपी राम कनौजिया और भगवंत सिंह को जिस शख्स से हथियार लेना था, उसके बारे में दोनों को कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
हालही में बाबा के बेटे जीशान ने किया था पोस्ट
हालही में बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, “बुजदिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को।” वहीं इससे पूर्व उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि उन्हें और उनके प्यार को न्याय चाहिए। उन्होंने कहा था कि वह नहीं चाहते हैं कि इस मामले पर राजनीति की जाए। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
[…] […]