
नवागंतुक थाना प्रभारी शिवकुटी संजय प्रसाद गुप्ता ने सम्भाला कार्यभार, क्षेत्र से अपराधियों का होगा सफाया
प्रयागराज: पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा संगम नगरी में बेहतर पुलिसिंग बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं। गुरुवार की देर रात सीपी रमित शर्मा ने लम्बी तबादला एक्सप्रेस चलाई जिसमें शिवकुटी थाने की कमान तेजतर्रार उपनिरीक्षक संजय प्रसाद गुप्ता के हांथो मे दी गई।शिवकुटी के नए थाना प्रभारी संजय संजय प्रसाद ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी प्राथमिकता गिनाई।
नवागंतुक थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र से अपनी फरियाद लेकर आने वाले हर एक पीड़ित को सही समय पर उचित न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता होगी।नवागंतुक प्रभारी ने कहा किसी भी हाल में अपराध व अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र मे कोई भी व्यक्ति अपराध व अवैध कारोबार मे संलिप्त पाया जाता है तो उसको सीधे सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।अपराधियों, माफियाओं को चिन्हित करके कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
शिवकुटी थाने का चार्ज सम्भालते ही नवागंतुक प्रभारी संजय प्रसाद क्षेत्र मे निकलकर भ्रमण किये व अपने मुखबिर तंत्र को भी मजबूत करते दिखे। वार्ता के दौरान थाना प्रभारी शिवकुटी ने बताया कि महिला संबंधित अपराध पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देशों का बखूबी पालन किया जाएगा ।