बाराबंकी : बीती मंगलवार की देर रात बीजेपी मसौली मंडल के अध्यक्ष विनीत वर्मा की की नव विवाहित पत्नी ने ससुराल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।जबकि अध्यक्ष के परिवार फांसी लगाने कि जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पंहुचे वहां पर मौजूद डाक्टरो मंडल अध्यक्ष की पत्नी को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद विवाहिता के परिवार के लोगों की चीख निकल गई।जबकि ट्रामा सेंटर लेकर पंहुचे विनीत वर्मा के परिवार के लोग मौके से भागना ही उचित समझा।और मौके पर पंहुचे विनीत की ससुराली पक्ष के लोगों ने कई घण्टे तक हंगामा किया।और उसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के करपिया गांव निवासी विनीत वर्मा पुत्र शिवकुमार जो बीते कई वर्षों से मसौली के मंडल अध्यक्ष है और विनीत ने बंकी के पूर्व मंडल अध्यक्ष व वर्तमान में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सतरिख थानाक्षेत्र के बंदीपुरवा मजरे मौथरी गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय बेचेलाल वर्मा की बेटी शिवानी के साथ नवंबर 2020 में प्रेम विवाह किया था।वहीं बेटी की मौत की जानकारी होने पर पीड़ित पिता प्रदीप वर्मा ने पति विनीत वर्मा समेत 7 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।जबकि शिवानी कि मौत के बाद विनीत वर्मा समेत पूरा परिवार फरार है।एसपी नार्थ पूर्णेदु सिंह ने बताया पति समेत 7 लोगों के विरुद्ध धारा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।और मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।वहीं सभी आरोपी फरार जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।
पीड़ित पिता और माँ के ये है आरोप
मृतका के पिता प्रदीप वर्मा ने बताया कि विनीत और हम दोनों बीजेपी से वर्षों से जुड़े हुए हैं और इसी दौरान बेटी ने विनीत को पसंद कर लिया और दोनो का विवाह हिंदू रीतिरिवाज से हो गया।दहेज में विनीत को प्रदीप वर्मा ने 15 लाख रुपए व अन्य सामान भी दिया लेकिन इधर कई दिनों से विनित व उसके परिवार वाले 10 लाख रुपए कि मांग कर रहे थे।वहीं मृतका की मां सुमन ने बताया कि विनीत अक्सर शराब पीकर घर आता था और बेटी शिवानी के साथ मारपीट करता था और कहता था कि भाई की शादी कर लिए 10 लाख रुपए और लेकर आओ उसी में मंगलवार की रात करीब साढ़े 9 बजे शिवानी ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।