
पोषण किट के साथ दे रहे कपड़ा व किताबें
बांदा। भारत सरकार का लक्ष्य देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग यानि टीबी से मुक्त बनाना है। इस मुहिम को स्वयंसेवी रिजवान अली धार दे रहे हैं। निक्षय मित्र बनकर उन्होंने 30 टीबी मरीजों को गोद लिया है। पोषण पोटली देने के साथ ही टीबी रोगी बच्चों को कपड़ा व किताबें इत्यादि देकर उन्हें शिक्षा से भी जोड़ने का काम कर रहे हैं।
क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार के साथ भावनात्मक व सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह मुहिम शुरू की गई थी। इसमें सामाजिक संगठन, संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों व आम लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। रोटी बैंक अध्यक्ष रिजवान अली ने 30 टीबी मरीजों को गोद लिया। इनमें 22 पुरुष व 8 महिला मरीज शामिल हैं। मरीजों के घरों पर पोषण किट, दूध, गुड़, चना के साथ दवा मुहैया कराने का काम लगातार हो रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजय कुमार शैवाल ने अन्य सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और लोगों से भी क्षय रोगियों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। जिला समन्वयक प्रदीप वर्मा ने बताया कि जिले में करीब 3681 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 606 मरीजों को गोद लिया गया है। निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज जारी रहने तक टीबी मरीजों के बैंक खाते में 500 रुपये प्रतिमाह भेज रहा है। बताया कि अस्पताल से डॉट थैरेपी, इलाज व एक्स-रे की सुविधा मिल रही है।
पोषण किट व खाद्य सामग्री से मिली राहत
शहर के हरदौल तलैया की 14 वर्षीय निशा (बदला हुआ नाम) बताती हैं कि चार माह पहले उसे खांसी व बुखार था। जांच में डॉक्टर ने टीबी का रोग बताया था। अस्पताल से दवा मिली। उसके पिता मजदूरी करते हैं। कभी-कभी काम भी नहीं मिल पाता। इसलिए पोषणयुक्त भोजन नसीब नहीं हो पाता था। रिजवान अली ने उन्हें पोषण किट समेत खाद्य सामग्री मुहैया करवा रहे हैं। इससे उन्हें राहत मिली है। जिला समन्वयक प्रदीप वर्मा ने बताया कि जिले में करीब 3 हजार 681 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 606 मरीजों को गोद लिया गया है। निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज जारी रहने तक टीबी मरीजों के बैंक खाते में 500 रुपये प्रतिमाह भेजा जा रहा है। बताया कि अस्पताल से डॉट थैरेपी, इलाज व एक्स-रे की सुविधा मिल रही है।
गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंदों के खिल उठे चेहरे
बांदा। सर्दी के मौसम को देखते हुए मंगलवार को रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ग्राम महोखर में ग्रामीणों को गरम कपड़ों का वितरण किया। ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारियों के लिये भी जागरूक किया। गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंदों के चेहरे ऐसे खिल उठे, जैसे किसी ने उन्हें अपनी जागीर सौंप दी हो। रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के संरक्षक शेख सादी जमां के संरक्षण और रिजवान अली की अध्यक्षता में जैविक किसान राहुल अवस्थी की अगुवाई में शाखा प्रमुख महोखर वीरेन्द्र कुमार के सहयोग से ग्राम प्रधान महोखर धीरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में रोटी बैंक के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ग्रामीणों को गरम कपड़ों का वितरण किया। साथ ही ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों के लिए भी जागरूक किया। गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंद ग्रामीणों के चेहरे पर ऐसी खुशी दिखाई दी, जैसे किसी ने उन्हें अपनी जागीर ही सौंप दी हो। प्रतिकार के बदल ग्रामीणों ने भी रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद से नवाजा।