New Ad

नब्बे शीशी देशी शराब बरामद, तस्कर फरार l

0

कुशीनगर: सलेमगढ़ ,गुरुवार की देर रात तरयासुजान क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी के निकट फोरलेन पर बाइक बी आर 29 जे 6054 अज्ञात सवार शराब तस्कर बिहार की ओर तेजी से जा रहा था कि हड़बड़ी में फाइटर (जोगाड़ गाड़ी) से भिड़ गया।

जिसके कारण बाईक सहित मौके पर गिर गया। जिसके पीठ लदे बैग से कच्ची शराब के नब्बे पाउच पैक सड़क पर ही गिर कर बिखर गए। जहां से तस्कर पैदल ही भाग निकला।चौकी प्रभारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि मौके बाईक सहित नब्बे शराब के पाउच पैक को कब्जे में ले लिया गया है। तस्कर मौके से फरार है। कारवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.