New Ad

निपुण भारत प्रशिक्षण के साथ साथ हुआ संचारी रोग बचाओ का प्रशिक्षण

0
बहराइच।जनपद के विकास क्षेत्र महसी अंतर्गत बीआरसी महसी के सभागार में चार दिवसीय निपुण भारत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एक, दो और तीन के बच्चों को निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। निपुण प्रशिक्षण के साथ-साथ संचारी रोग बचाव का प्रशिक्षण भी इसी सभागार में अध्यापकों को दिया गया जिसमें यूनिसेफ के बीएमसी गंगा प्रसाद मिश्रा एवं सीएचसी महसी अधीक्षक मनु शर्मा द्वारा संचारी रोग के कारण, हानियां, एवं बचाव के उपाय पर जोर दिया गया। इस बीमारी से जनमानस को जागरूक करने के लिए शिक्षक पूरनलाल चौधरी द्वारा संचारी रोग बचाव प्रकरण पर बनाई गई विशेष वीडियो भी दिखाई गई जिसमें दिमागी बुखार, नमकी बीमारी जो कि मच्छरों के द्वारा फैलती है इससे किस प्रकार बचा जा सकता है सभी को बहुत पसंद आई। निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण में शिक्षकों को 22 सप्ताह के कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। शिक्षण योजनाओं पर किस प्रकार कार्य किया जाए और छात्रों का आकलन एवं रिमेडियल टीचिंग आदि का किस प्रकार समावेश किया जाए यह विस्तार से समझाया गया। मुख्य प्रशिक्षक विनय अवस्थी एवं उनके सहयोगी मनोज साहू एवं श्री कुमार एवं एसआरजी मनोज कुमार दीक्षित के द्वारा बहुत ही प्रभावी ढंग से अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में रामगोपाल,  पंकज मिश्रा, ज्ञान प्रकाश, शुभनेश, पवन कुमार मिस्र, आशीष श्रीवास्तव, अशोक अवस्थी, उमेश अवस्थी, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.