New Ad

निसान मोटर ने तमिलनाडु के चेंगलपट्टू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्‍पीटल में जीर्णोद्धार एवं नए निर्माण पर किया ₹2 करोड़ का निवेश 

0 83
तमिलनाडु: निसान मोटर इंडिया ने आम जन और समुदायों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, तमिलनाडु स्थित चेंगलपट्टू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्‍पीटल के लिए ₹2 करोड़ का निवेश करने की घोषणा की है। निसान ने इस पहल के लिए एनजीओ हैंड इन हैंड (HiH India) के साथ हाथ मिलाया है और इसके तहत् अस्‍पताल के मेडिकल आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (एमओपीडी) के जीर्णोद्धार के अलावा अस्‍पताल परिसर में ही मरीज़ों के केयरटेकर्स के लिए नए प्रतीक्षा हॉल का निर्माण किया जाएगा।
मेडिकल आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (एमओपीडी) का उद्घाटन माननीय थिरु थामो अनबारासन, सूक्ष्‍म, लघु एवं मंझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री, तमिलनाडु सरकार ने किया। इस अवसर पर रगुल नाथ, आईएएस, डिस्ट्रिक्‍ट कलेक्‍टर, चेंगलपट्टू; वारालक्ष्‍मी मधुसूदनम, विधायक, चेंगलपट्टू के अलावा निसान मोटर इंडिया के प्र
इस पहल के बारे में, राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ”निसान इंडिया ‘पीपल फर्स्‍ट’ की अपने ग्‍लोबल विज़न के अनुरूप, सामुदायिक विकास, सड़क सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं खुशहाली से लेकर समाज के हाशिए पर गुजर-बसर करने वाले कम सुविधाप्राप्‍त समुदायों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्‍य से अनेक सीएसआर कार्यक्रमों का संचालन करती है। अस्‍पताल में नए और जीर्णोद्धार किए गए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से तमिलनाडु में बड़ी संख्‍या में लोगों को फायदा पहुंचेगा। यह राज्‍य में हैल्‍थकेयर को मजबूत बनाने की दिशा में बढ़ाया गया महत्‍वपूर्ण कदम है जो इस क्षेत्र को अधिक समावेशी एवं कुशल बनाएगा।”
निसान इंडिया अपने कार्यक्षेत्रों के आसपास रहने वाले समुदायों के जीवन में व्‍यापक रूप से बदलाव लाने और उनकी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है। अस्‍पताल में एमओपीडी भवन का निर्माण 2006 में किया गया था और अब यह काफी खस्‍ताहाल में थी, जिसके कारण मरीज़ों, केयरटेकर्स तथा स्‍टाफ के लिए खतरा बन चुकी थी। ऐसे में, निसान इंडिया ने एनजीओ हैंड इन हैंड (HiH India) के साथ मिलकर मात्र साढ़े तीन महीनों में इस भवन का जीर्णोद्धार किया। एमओपीडी का जीर्णोद्धार ₹43 लाख की लागत से किया गया और यहां प्रतिदिन 1000 मरीज़ों के लिए सुविधा का इंतज़ाम है। भवन की छत की टाइलों, दीवार पर पलस्‍तर आदि की मरम्‍मत कर इन्‍हें लीक प्रूफ बनाया गया। साथ ही, शौचालयों और ओपीडी पेशेंट्स वेटिंग शेड्स की मरम्‍मत की गई, पूरे भवन में पेंट कराया गया, इलैक्ट्रिकल रीवायरिंग और प्‍लंबिंग का काम, रैंप रेनोवेशन आदि का काम भी किया गया। इन सुविधाओं के जुड़ने से अब अस्‍पताल की कार्डियोलॉजी तथा जनरल मेडिसिन ओपीडी में आने वाले मरीज़ों को सहूलियत होगी। अस्‍पताल में नए प्रतीक्षा हॉल का निर्माण कार्य जल्‍द ही शुरू होगा और इसे लिए ₹1.35 करोड़ रु का बजट निर्धारित किया गया है। तिनिधि और एनजीओ हैंड इन हैंड (HiH India) की टीम भी उपस्थित थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.