New Ad

नीतीश कुमार को मिले भारत रत्न

0 18

पटना ; केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार ने जिस तरह से बिहार की सेवा की है और बिहार के विकास में अपना योगदान दिया है, इसको देखते हुए उनको भारत नीतीश कुमार को निश्चित तौर पर भारत रत्न मिलना चाहिए. वहीं, गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी भारत रत्न मिलना चाहिए क्योंकि ऐसे व्यक्तित्व को पुरस्कृत किया ही जाना चाहिए  उन्होंने कहा, नीतीश कुमार जी से बेहतर इस उपाधि के लिए कोई हकदार नहीं हो सकता है. बिहार ने 2005 के पहले जो अराजकता और बदहाली का दौर देखा है और जिस तरह से बेलगाम कानून व्यवस्था यहां की थी, वहां से बिहार को एक सम्मानजनक ऊंचाई पर ले जाने का कार्य नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में संभव हो पाया है. विकास का जो समावेशी मॉडल है आज पूरे देश लागू किया जा रहा है. ऐसा कोई निर्णय ऐसा कोई भारत सरकार करता है तो जेडीयू के कार्यकर्ता के साथ ही बिहार के लोगों के सम्मान की बात होगी.

संजय झा ने कहा था, बिहार को पहले सफल राज्य के तौर पर देखा जाता था और कोई मौका देने को तैयार नहीं था. राज्य में अफगानिस्तान जैसी स्थिति थी, लेकिन नीतीश कुमार ने उस अवधारणा को खत्म किया. संजय झा ने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार ने सबसे बड़ा काम उन लोगों की आकांक्षाओं को जगाने का काम किया जिन्होंने एक वक्त हर चीज से समझौता करना सीख लिया था. खराब सड़कें, बिजली नहीं होने, महिलाओं की असुरक्षा, लापता होने की शिकायतों तक पर सुनवाई नहीं होती थी. पूर्णिया के जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम अध्यक्ष संजय झा ने कहा था कि नीतीश कुमार भारत रत्न से भी बड़े पुरस्कार के हकदार हैं. उन्होंने बिहार को रसातल से निकला है. उन्होंने कहा कि कुछ दशक पहले जो काम और विश्वसनीय था नीतीश कुमार ने वह काम करके दिखाया है. बिहार को रसातल से निकाल दिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.