
हमीरपुर: बिवाँर थाना क्षेत्र के बाँधुर का बीस वर्षीय युवक अरविंद पुत्र चंद्रपाल लगभग एक माह पहले बीते नौ मार्च को गाँव से अचानक लापता हो गया था जिसका अब तक कुछ भी पता नहीं चला है।गुमशुदा हुए युवक के पिता ने थाना बिवाँर में बीते चौदह मार्च को गुहार लगाई थी।पीड़ित पिता ने बताया कि होली की दूज के दिन उसका पुत्र गाँव में अपने दोस्तों के साथ दिन भर होली खेलता रहा ,लेकिन जब रात आठ बजे तक घर नहीं लौटा तो उसने पुत्र को ढूंढना शुरू किया ,न मिलने पर थाना बिवाँर आकर तहरीर दी।लेकिन पीडित पिता के अनुसार उसे थाना से यह कहकर लौटा दिया गया कि पहले अपनी रिश्तेदारियों में ढूंढे।पीड़ित पिता ने थाना बिवाँर में फिर आकर गुहार लगाई है।
उक्त मामले में खास बात यह है कि उसी दिन गाँव की एक युवती भी घर से गायब हुई थी ,जिसका शक युवती के परिजनों ने उक्त गुमशुदा युवक पर भी जताते हुए उसके खिलाफ थाना बिवाँर में दी थी ,लेकिन वह युवती और उसका प्रेमी दोनों ही अहमदाबाद से बरामद हो चुके हैं और दोनों की शादी भी हो चुकी है ,लेकिन वह युवक अब तक घर नहीं लौटा है।वहीं गायब हुए युवक के पिता ने शक जाहिर करते हुए कहा ,कहीं उसका पुत्र किसी साजिश का शिकार तो नहीं हुआ है।थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई है।