New Ad

पर्यावरण से किसी को भी छेड़छाड़ की अनुमति नही: अखिलेश सिंह

0

सहारनपुर : जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों का कडाई से अुनपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों के पालन में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विभाग के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण से किसी को भी छेड़छाड़ की अनुमति नहीं दी जायेंगी। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण से संबंधित सभी विभाग अपनी अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट के प्रबन्धन के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होने ई-वेस्ट प्रबन्धन के नियमों का कडाई से अनुपालन कराने की बात कही। उन्होने कहा कि उद्योगों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किये जाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उद्योग हेतु प्रस्तावित भू खण्ड के चारों ओर हरित पट्टिका विकसित है अथवा नहीं। प्रदूषणकारी वाहनों के सम्बन्ध में जन जागरूकता जागृति करने के साथ-साथ दोषी वाहनों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी ने कन्शट्रक्शन डिमोलेशन वेस्ट के लिए एक स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होने शहर के अन्तर्गत स्थित पशुपालन पर आधारित डेयरी व्यवसाय को शहरी क्षेत्र से बाहर सुनियोजित ढंग से विस्थापित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होने निर्माण कार्यों से जनित डस्ट के नियंत्रण हेतु समुचित प्रबन्धन तथा सडकों को गडढा मुक्त रखने के कडे निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  प्रणय सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एस0बी0सिंह, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग रणविजय सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एस0आर0मौर्या, पर्यावरण प्लानर डा0 उमर सैफ तथा संबंधित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.