New Ad

किसी बंदी के पास ब्लेट, चाकू एवं ज्वलनशील वस्तु नहीं होनी चाहिए:- जिलाधिकारी

0

गम्भीर बीमार बंदियों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करायें:- एम0पी0 सिंह
बंदियों को मीनू के अनुसार नाश्ता व भोजन गुणवत्ता परक दिलाये:- डी0एम0

हरदोई।  जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ जिला कारागार की सभी बैरिकों का सघन निरीक्षण किया तथा बंदियों के सामान की तलाशी कराई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि नियमित बंदियों के सामान की तलाशी करायें और किसी बंदी के पास ब्लेट, चाकू एवं ज्वलनशील वस्तु नहीं होनी चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कारागार अस्पताल में भर्ती बंदी मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा चिकित्सक को निर्देश दिये रोस्टर के अनुसार सभी बंदी मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण करायें और गम्भीर बीमार बंदियों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करायें। पाकशाला के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने रोटी बनाने के तरीके एवं आटा मथने वाली मशीन आदि को देखा और जेल अधीक्षक से कहा कि बंदियों को मीनू के अनुसार नाश्ता व भोजन गुणवत्ता परक दिलाये साथ सर्दी को ध्यान में रखते हुए बंदियों को पर्याप्त कंबल आदि की व्यवस्था रखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.