New Ad

ग्राम पंचायत न्योरियाबांक में शौचालय बने नहीं, निकल गया पैसा

0

बिसवां नगर सीतापुर : विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत न्योरियाबांक  में स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले शौचालयों में जिम्मेदारों द्वारा बड़ा गड़बड़ झाला किया गया है। बिना शौचालय बनवाये ही पात्रों के खातों से पैसा निकाल लिया गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने मिली भगत करके बिना शौचालय बनवाये ही पैसों को निकाल लिया जिस सम्बन्ध में दर्जनों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त जिला पंचायत राज अधिकारी सीतापुर को शिकायती पत्र देकर जांच कराये जाने की मांग की है।

 

जानकारी के अनुसार बिसवां विकासखण्ड की ग्राम पंचायत न्यौरियाबांक के मजरा नसीरपुर देवकलिया गांव निवासी लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों महेश, शिवकुमार, रमेश चन्द्र, सोने लाल व राम हरेश ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि उन्हें जानकारी हुई है कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत उनके नामों से शौचालय स्वीकृत हुये थे। किन्तु आज तक शौचालय नहीं बनवाये गये फिर भी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने धोखाधड़ी करके उनके खातों से पैसा निकाल लिया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार लोगों द्वारा इस मामले में क्या किसी तरह से कार्यवाही की जाएंगी या पंचायत चुनावों का बहाना बनाकर मामले को रफ ा दफ ा कर दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.