New Ad

मिशन के कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व के निर्वहन में लापरवाही नहीं बर्दाश्त : कमलेश गुप्ता

0

 

कई पदाधिकारी किये गए पदमुक्त जल्द ही होगी नवीन तैनाती

रायबरेली :  भारतीय सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के पद दायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक नहीं किए जाने एवं मिशन के नियमों के उल्लंघन किए जाने से कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए पदमुक्त कर दिया गया । कई बार लगातार चेतावनी देने के बावजूद बैठकों में अनुपस्थित रहने से मिशन का कार्य प्रभावित हो रहा था

आदेशों और नियमों का उल्लंघन भी पाया गया । निलंबन पत्र जारी करते हुए मिशन के जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी कमलेश गुप्ता ने बताया कि मीडिया प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, गुरबक्शगंज अध्यक्ष संजीत कुमार, सरेनी अध्यक्ष मुकेश वर्मा, राही अध्यक्ष अली मोहम्मद, दीनशाह गौरा अध्यक्ष अशोक कुमार, अमावा अध्यक्ष नंदकुमार यादव, महिला विंग की जिला सचिव किरण त्रिवेदी, उपाध्यक्ष महेश मिश्रा, डलमऊ सचिव एहेतशाम हुसैन एवं संयुक्त सचिव विमल कांत सिंह को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किया जाता है । पदमुक्त हुए पदाधिकारियों के संबंध में अध्यक्ष ने बताया कि पदमुक्त लोग अपने वाहनों से स्टीकर स्वयं हटा ले अन्यथा यातायात पुलिस एवं आरटीओ द्वारा दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.