मिश्रिख (सीतापुर)। बृहद गौशालाओं का निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को नैमिषारण्य क्षेत्र के ठाकुरगंज गौशाला का निरीक्षण किया गया। वृहद गौ सरंक्षण केंद्र का निरीक्षण श्रीराम यज्ञ मिश्री, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0, नोडल अधिकारी व उपजिलाधिकारी मिश्रिख अनिल रस्तोगी द्वारा किया गया। इस मौके पर सीओ, डिप्टी सीओ व डा. स्वाति सिंह पशु चिकित्सक, लेखपाल जैनेन्द्र द्विवेदी, ग्राम सचिव हरीश कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जिसमें गौ संरक्षण केंद्र ठाकुरगंज नैमिषारण्य में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने पशुओं को हरा चारा प्रत्येक स्थिति में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार गौ संरक्षण केंद्र में भी बाउंड्री के स्थान पर कटीला तार लगा होने के कारण गोवंशों के घायल होने की स्थिति काफी बनी रहती है। जिसके लिए बाउंड्री बनवाने हेतु बीडीओ को अवगत कराया गया। अधिकारियों द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए। बरमी गौशाला का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें सभी ब्यवस्थाऐं दुरुस्त मिली।