New Ad

नोडल अधिकारी ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

0 837

बहराइच 14 दिसम्बर :  केन्द्र सरकार की ओर से जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार अमितेश कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के साथ महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर नवनिर्मित आशा वेटिंग रूम, कंगारू मदर केयर यूनिट (के.एम.सी.) पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन.आर.सी.) व पेडियाट्रिक इंटेन्सिव केयर यूनिट (पीकू) का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद सी.एम.ओ. व सी.एम.एस. से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन.आर.सी.) के निरीक्षण के दौरान भर्ती बच्चों की माताओं से बच्चों का कुशल क्षेम जाना तथा यहाॅ पर उपलब्ध करायी रही सुविधाओं के बारे में नोडल अधिकारी ने जानकारी प्राप्त की तथा चिकित्सकों से बच्चों के स्वास्थ्य का भी हालचाल जानते हुए निर्देश दिया कि किसी प्रकार की कोताही न बरती जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, डी.टी.एम. डाॅ. पियूष, चिकित्सालय के प्रबन्धक रिज़वान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। ,

Leave A Reply

Your email address will not be published.