बहराइच: जिले में संचालित गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु जिले के 03 दिवसीय भ्रमण पर आये शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स/जनपद नोडल अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, आईएएस ने बुघवार को ब्लाक कैसरगंज अन्तर्गत गो आश्रय स्थल कसेहरी बुजुर्ग व परसेण्डी, ब्लाक चित्तौरा के तुरहनी रज्जब, उचवा पुरैनी, मोहम्मद नगर, तजवापुर में बृहद गौ संरक्षण केन्द्र भिरवा व अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल कटहा का निरीक्षण कर निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गोआश्रय स्थलों के निरीक्षण के दौरान श्री त्रिपाठी ने गोआश्रय स्थलों चारे, पानी विशेषकर हरे चारे के लिए नैपियर घास के प्रबन्धन की सराहना करते हुए कहा कि नैपियर घास के नवाचार से गोवंशों के संरक्षण में बहुत सहयोग प्राप्त होगा। श्री त्रिपाठी ने नैपियर घास के लिए डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र के नवाचार की मुक्तकंठ से सराहना की।
श्री त्रिपाठी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया बाड़े का निर्माण इस प्रकार से किया जाय कि गोवंशों के टहलने के लिए भी पर्याप्त स्थान रहे। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि गोआश्रय स्थल पर मृत्यु होने वाले गोवंशों का सम्मानजनक ढंग से कम से कम 06-07 फिट की गहराई में नमक के साथ दफनाया जाय ताकि मांसभक्षी जानवर मृत शरीर को निकाल न सकें। श्री त्रिपाठी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को निर्देश दिया कि जिले में स्ंचालित गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए तथा उनके चारे, पानी व इलाज के लिए बेहतर से बेहतर प्रबन्ध किये जाएं।