
अयोध्या:अयोध्या में निकाय चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान के लिए नामांकन की तैयारियां पूरी हो गई है। 17 अप्रैल यानी कल से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होगी। जो 24 अप्रैल तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच वापसी व प्रतीक आवंटन के बाद 11 मई को मतदान होगा।
यह जानकारी रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि 13 मई को मतगणना होगी। राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा, जहां ईवीएम व मत पेटियां रखी जाएगी।
राजकीय इंटर कॉलेज में नगर निगम व गोसाईगंज नगर पंचायत की मतगणना होगी। नगर पंचायतों की संबंधित स्कूलों में मतगणना होगी। अयोध्या जनपद में एक नगर निगम, एक नगर पालिका व 6 नगर पंचायत के कुल 169 वार्ड, 169 मतदान केंद्र और 467 मतदान स्थल बनाए गए है। जनपद में 54 अति संवेदनशील मतदान केंद्र, 20 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र है।