लखनऊ: राजधानी में चाइनीज मांझा लोगो के लिए जानलेवा साबित हाे रहा है। खासकर पुराने लखनऊ में इसके शौकीन ज्यादा है। जिसका कारण है की पतंगबाजी करते समय इस्तिमाल होने वाला मांझा लोगो के लिए मुसीबत बन रहा है। जिसमे बाइक सवार इससे घायल हो जाते है। आज चौक पोस्ट आफिस के सामने अपने माता पिता के साथ बाइक पर जा रही बच्ची की नाक कट गयी और आंखों के नीचे और हाथों की उंगलिया भी ज़ख्मी हो गयी।
रविवार को चौक थाना क्षेत्र के चौक पोस्ट आफिस के सामने लगभग 5 बजे उस समय हलचल मच गई, जब एक बाइक पर सवार अपने माता पिता के साथ बैठी 6 साल की मर्ज़िया हुसैन से मांझे से उलझ गयी जिससे उसकी नाक रगड़ गयी, मर्ज़िया के आंख के नीचे और हाथ की उंगलियों पर गहरा घाव बन गया और खून बहने लगा। ठाकूरगंज स्थित पीर बुखारा निवासी उनके पिता वक़ार हुसैन ने बताया की मैं बाइक से अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाजार सामान की खरीदारी करने जा रहा था। वह पोस्ट आफिस के पास पहुचे ही थे कि यह हादसा हो गया। जिसमें उनकी बेटी मर्ज़िया हुसैन 6 वर्षीय घायल हो गयी।