New Ad

कार्य में लापरवाही बरतने पर 5 सीडीपीओ को नोटिस

0

देवरिया:  मुख्य विकास अधिकारी देवरिया द्वारा बाल विकास विभाग के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की बैठक की गयी जिसमे जनपद के पोषण अभियान से संबंधित अधिकारीगण समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों के आधार वेरिफिकेशन 0-5 वर्ष के बच्चों के वजन गृह भ्रमण सामुदायिक गतिविधियों व पुष्टाहार वितरण की फीडिंग किये जाने की समीक्षा की गयी। फीडिंग में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारी भागलपुर भलुअनी लार सलेमपुर बैतालपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये बैठक में अवगत कराया गया कि माह अगस्त 2022 से जनपद में केवल सात परियोजनाओं भागलपुर शहर गौरी बाजार लार पथरदेवा सलेमपुर तथा तरकुलवा में पोषाहार की आपूर्ति पूरानी व्यवस्था के अनुसार नैफेड द्वारा की जायेगी शेष 10 परियोजनाओं बरहज बैतालपुर भटनी भलुअनी रूद्रपुर रामपुर कारखाना देसही सदर बनकटा तथा भाटपाररानी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उत्पादित पोषाहार रेसिपी की आपूर्ति सीधे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर की जायेगी।

आपूर्ति में विलम्ब के सम्बन्ध में उपायुक्त ग्रामीण आजिविका मिशन को पत्र प्रेषित कराया जाय आर्दश आंगनबाड़ी केन्द्र  के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 171 आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिये गये हैं। जिसमें माह अक्टूबर 2022 में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य जिला युवा कल्याण अधिकारी जिला खनन अधिकारी जिला क्षय रोग नियन्त्रण अधिकारी जिला बचत अधिकारी जिला कुष्ट रोग नियन्त्रण अधिकारी जिला मलेरिया अधिकारी जिला क्रिडा अधिकारी एवं पिछड़ा वर्क कल्याण अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला सेवायोजन अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जिला आबकारी अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहायक निबन्धक सहकारिता सहायक सूचना निदेशक सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई उपायुक्त श्रम एवं रोजगार तथा उपायुक्त उद्योग केन्द्र अधि0अभि0 ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गोद लिये आंगनबाडी केन्द्रों को माह अक्टूबर 2022 में निरीक्षण नही किया गया है। उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि दिनांक 10 एवं 11 नवम्बर 2022 को प्रत्येक दशा में केन्द्रों का भ्रमण कर लें एवं आख्या अगली बैठक के पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी देवरिया को प्रेषित कर दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.