New Ad

अब पार्किंग से लेकर खानपान तक का पेमेंट भी गो स्मार्ट कार्ड से कर सकेंगे मेट्रो के यात्री

0

लखनऊ : मेट्रो के यात्री अब मेट्रो स्टेशनों के स्टैंड और स्टेशनों पर संचालित होने वाले स्टॉल, पार्किंग व रेस्टोरेंट का बिल भी गो स्मार्ट कार्ड से कर सकेंगे इसके लिए लखनऊ मेट्रो ने कवायद तेज कर दी है यह सुविधा डेढ़ लाख गो स्मार्ट कार्ड धारकों को जल्द मिलेगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने वन सिटी वन कार्ड का दायरा बढ़ाते हुए यह काम शुरू किया है। गो स्मार्ट कार्ड में 36 सेवाओं को जोड़ा जा सकता है।

नार्थ साउथ कॉरिडोर के 21 मेट्रो स्टेशनों में से कइयों पर पार्किंग की सुविधा है। अभी यात्री स्टैंड संचालक को यह पैसा नगद देते हैं, भविष्य में इसे गो स्मार्ट कार्ड के जरिए भी दे सकेंगे यात्री के सामने नगद देने के साथ क्रेडिट, डेबिट कार्ड के अलावा गो स्मार्ट का विकल्प भी रहेगा। लखनऊ मेट्रो का उद्देश्य है कि यात्री अधिक से अधिक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करे

इसी क्रम में मेट्रो स्टेशनों पर गृहकर व बीएसएनएल का बिल जमा करने की सुविधा गो स्मार्ट कार्ड के जरिए लखनऊ मेट्रो ने दे रखी है। गो स्मार्ट कार्ड को क्रेडिट व डेबिट कार्ड की तरह सेफ बनाने की कवायद चल रही है

दो हजार से ज्यादा करा सकेंगे चार्ज

लखनऊ मेट्रो के मुताबिक गो स्मार्ट कार्ड में सुविधाओं का ग्राफ जैसे जैसे बढ़ता जाएगा, उसी अनुपात में यात्री को गो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की क्षमता भी बढ़ती जाएगी। वर्तमान में यात्री दो हजार तक रिचार्ज करा सकता है गो स्मार्ट कार्ड का दायरा बढ़ाया जा रहा है शुरुआती चरण में इसे मेट्रो स्टेशनों पर इस्तेमाल होने वाली पार्किंग, स्टॉल व रेस्टोरेंट के लिए लागू करने की योजना है। अन्य विभागों से भी बातचीत चल रही है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.