New Ad

चाँद महिला समूह द्वारा अब किया जायेगा खाद्यान्न का वितरण।

0

बहराइच(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : जनपद के ब्लॉक चित्तौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मकोलिया के प्राथमिक विद्यालय तेलियन पुरवा में आज ग्रामसभा की बैठक अध्यक्ष ग्राम प्रधान शबीना अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ ग्राम पंचायत सदस्य तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।इस दौरान ग्राम की उचित दर विक्रेता के लिए महिला समूह चांद का चयन किया गया।

मकोलिया ग्राम में कोटेदार की पत्नी शबीना अहमद के पंचायत चुनाव में प्रधान के पद पर निर्वाचित होने पर उनके पति द्वारा कोटे से त्यागपत्र देने के कारण कोटा समाप्त हो गया था जिसपर खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा द्वारा नामित अधिकारियों की टीम के समक्ष आज ग्राम सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कोटे को लेकर स्वंय सहायता समूहों की ग्रेडिंग करने के बाद उनसे आवेदन के लिए बताया गया जिसमें चाँद महिला समूह द्वारा आवेदन किया गया

जिसमें सदस्य मंजू के प्रस्ताव पर सदस्य शुबराती द्वारा समर्थन करने पर इसी महिला समूह चाँद को राशन वितरण करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।इस अवसर पर एडीओ आईएसबी सूर्य प्रकाश मिश्रा एडीओ सहकारिता अमर सिंह ब्लाक मिशन मैनेजर रामेन्द्र बहादुर सिंह ग्राम विकास अधिकारी रोहित के साथ महिला स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं के साथ साथ ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.