New Ad

पर्चा बनवाने के लिए अब लाइन लगाने की नही आवश्यकता।आभा ऐप का किया गया उद्घाटन, जल्द होंगी सारी सुविधाएं आनलाइन

0

बहराइच: जनपद के मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को असुविधा न हो इसके लिए आज आभा ऐप का उद्घाटन किया गया। इस सुविधा से अब दूर दराज से आने वाले मरीजों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा

अब केवल कोड को अपने अपने मोबाइल फोन से स्कैन करेंगे और जाकर अपना टोकन ले लेंगे फिर टोकन आभा काउंटर पर दिखाएंगे और पर्चा तुरंत मिल जाएगा अब ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं और बाद में जब कभी भी पर्चा बनवाना होगा तो उसी आधार आईडी से अपना दोबारा टोकन जनरेट करके पर्चा बनवा सकते हैं।इसके अलावा भी भविष्य में जितनी भी जांचे आप करवाएंगे और भी जितनी रिपोर्ट होंगी अब इनके पोर्टल पर आ जाएंगे

और आसानी से मिल सकेंगी।सरकार की इस व्यवस्था से जनपद वासियों तथा दूर दराज से आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी उनका समय बचेगा और तमाम दिक्कतों से भी छुटकारा मिलने की आशा जताई जा रही है।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉo संजय खत्री ने बताया कि बहुत जल्द अस्पताल से मिलने वाली सारी सुविधाओं को आन लाइन करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे किसी को भी कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के लिए जो भी व्यवस्थाएं लागू की जायेंगी उसको इस जनपद में शत प्रतिशत लागू करने का प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक एम एम त्रिपाठी नोडल अधिकारी डॉoईशान प्रासर पीएफएमएस अभियंता रितेश तथा अस्पताल मैनेजर डाo रिजवान मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.