New Ad

UP सचिवालय में अब नही ला सकते हथियार देना होगा घोषणा पत्र

0 77
Audio Player

उत्तर प्रदेश : की राजधानी में बापू भवन की 8वीं मंजिल पर विशंभर दयाल नाम के एक निजी सचिव ने खुद को गोली मार ली थी. इसके बाद से सचिवालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता किए जाने के प्रयास हो रहे हैं. ऐसे में सचिवालय के सभी कर्मियों को अपने लाइसेंसी असलहे का पूरा ब्योरा देना होगा और एक घोषणा पत्र साइन करना होगा कि वह हथियार सचिवालय में लेकर नहीं आएंगे. इसी के साथ उन्हें पत्र में यह भी बताना होगा कि हथियार होने या न होने की क्या स्थिति है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही बापू भवन में निजी सचिव ने खुद को गोली मार ली थी. इस घटना के बाद से ही सचिवालय सचेत हो गया है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने की कोशिश कर रहा है. एक सितंबर को अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव की संयुक्त अध्यक्षता में उच्चस्तरीय मीटिंग हुई थी. विधान भवन, लोक भवन, शास्त्री भवन, बापू भवन, योजना भवन और विकास भवन की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 2 समितियां गठित की गई थीं. इसी के साथ जरूरी उपकरणों, संसाधन, मैन पावर और उसकी ट्रेनिंग समेत कई पॉइंट्स पर रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.