New Ad

एन.एस.एस. युवाओं के लिए राष्ट्र निर्माण की तैयारीःसर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी

0 100

प्रयागराज : समाज निर्माण में हमारी भूमिका एक संवेदनशील नागरिक के रूप में तभी पूरी हो सकती है जब हम समाज के सभी पक्षों के साथ अपने संवेदनशील रिश्ते बनाये। राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को अपने परिवेश और समाज के प्रति सजग बनाती है। एक समृद्ध राष्ट्र की यह पहचान होती है कि उसके नागरिक जागरुक हों और अपनी सकारात्मक उर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। इस विशेष शिविर में सीखे गये अनुभव का इस्तेमाल जब आप समाज में अपनी भूमिका निर्वाह में करेंगें तो निश्चय ही देश की सेवा होगी। उक्त बातें आज यहां इलाहाबाद परिक्षेत्र के डी.आई.जी. सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि स्वराज भवन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ईकाई संख्या 6,8,9 के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही।

 

उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्हें अपने परिवेश और समाज के प्रति जागरुक रहने का भी आवाहन भी किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तीन ईकाइयों 6,8,9 के विशेष शिविर का सातवाँ और आखिरी दिन था। आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में स्वयसेवकों के बीच इलाहाबाद परिक्षेत्र के डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच आशुतोष मिश्र उपस्थित रहें। दोनों अतिथियों ने स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया और विगत 6 दिनों में शिविर में हुयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रमाणपत्र भी स्वयंसेवकों को वितरित किए। कार्यक्रम अधिकारी डा.सुनील कुमार सुधांशु, डा.अमृता और डा.दीना नाथ मौर्य ने स्मृति चिन्ह देकर आज के मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

 

दिन की शुरुआत प्रार्थना, प्राणायाम के साथ हुई। स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत गाया और स्वराज विद्यापीठ कैम्पस की सफाई की। कार्यक्रम अधिकारियों ने स्वयंसेवकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विश्व कविता दिवस के अवसर पर बच्चों ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया और कविता और समाज के रिश्ते पर बात की। इस परिचर्चा को तीनों यूनिट के लीडर स्वयंसेवकों ने संचालित किया। स्वयंसेवकों ने विगत 6 दिनों के विशेष शिविर के अनुभव भी साझा किये। इस विशेष शिविर के अंतिम दिन तीनों यूनिट के सभी स्वयंसेवकों ने स्वच्छता और पर्यावरण की थीम पर तैयार किये गये दो नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति भी की। संगीत की टीम ने होली गीत, कौवाली और लोकगीत की अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से सबको आनंदित किया। भाषण, गीत संगीत और नृत्य भी स्वयंसेवकों ने प्रस्तुत किये। राष्ट्रगान के साथ इस विशेष शिविर का समापन हुआ।
फोटो 21 मार्च 8 जेपीजी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.