छात्रों की रुकी हुई छात्रवृत्ति को लेकर एनएसयूआई ने पूरे पूर्वांचल में चलाया हस्ताक्षर अभियान
लखनऊ : छात्रों की रुकी हुई छात्रवृत्ति को लेकर एनएसयूआई ने विगत 2 दिनों से पूरे पूर्वांचल के जिलों में प्रमुख विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्रवृत्ति को लेकर अपनी आवाज उठाई है,ज्ञात हो कि पिछले 6 महीने से छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आई है, जिसमें पीएचडी के भी छात्र- छात्राएं सम्मिलित हैं,जो कि अपना शोध कार्य कर रहे हैं।
छात्रवृत्ति को लेकर इससे पहले एनएसयूआई द्वारा पूरे पूर्वांचल के विश्वविद्यालय एवं प्रमुख महाविद्यालयों में विरोध प्रदर्शन भी दर्ज कराया गया था,अब उसी के कड़ी में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी अविनाश यादव ने कहा कि छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर विश्वविद्यालय में पढ़ रहे गरीब छात्रों की पढ़ाई पर काफी संकट पहुंचा है,एक तरफ कोरोना कॉल पूरे तरीके से छात्रों को व उनके अभिभावकों को आर्थिक तौर पर कमजोर किया है,वहीं स्कॉलरशिप ना आने से बहुत से छात्रों ने आत्महत्या तक कर ली,जिसमें लेडी श्री राम कॉलेज की एक होनहार छात्रा भी शामिल है।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम हम गांधीवादी तरीके से पूरे पूर्वांचल में प्रमुख विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों में विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहे हैं एवं हस्ताक्षर अभियान करा रहे हैं,जिससे कि सोई हुई सरकार का जगे,यदि सरकार जल्द से जल्द स्कॉलरशिप के मुद्दे का निवारण नहीं करती है तो हम सभी साथी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदार यह आताताई सरकार होगी।