New Ad

यूपी में एक्टिव मरीजों की संख्या 282 पहुंची 24 घंटे में 38 नए कोरोना मरीज मिले

0

उत्तर प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 38 नए मरीज मिले, वहीं ठीक होने वालों की संख्या महज 20 रही। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 282 पहुंच गई है। इसमें से 205 लोगों का इलाज अभी होम आइसोलेशन में चल रहा है सरकार का दावा है कि UP में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 16 लाख 87 हजार पहुंच गई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि UP में शनिवार को 24 घंटे में कुल 1 लाख 97 हजार सैंपल की जांच कराई गई

मित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड टेस्टिंग डेढ़ लाख से बढ़ाकर 2 लाख तक की जा रही है। हाल ही में कोविड-19 के केस बढ़ने पर कोविड टेस्टिंग बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 3 मामले प्रदेश में आए हैं। ओमिक्रॉन से संक्रमित तीनों व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हैं

नाइट कर्फ्यू 11 से सुबह 5 तक जारी

रात 11 बजे से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू हुआ जो सुबह 5 बजे तक रहा। इसमें आवश्यक सेवाएं चलती रहीं। कोविड वैक्सीनेशन की एक दिन में 13 लाख 26 हजार डोज दी गई। यूपी में शनिवार तक पहली डोज 12 करोड़ 47 लाख और दूसरी डोज 6 करोड़ 82 लाख लगाई गई। अब तक कुल 19 करोड़ 29 लाख डोज दी जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.