New Ad

लखनऊ के अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या:मौसम में बदलाव के चलते संक्रामक रोग की चपेट में आए मरीज, बच्चे भी परेशान

0

लखनऊ: बारिश के कारण बड़ी संख्या में मरीज संक्रामक रोगों की चपेट में आ रहे हैं। इसका असर अस्पतालों में भारी भीड़ के रूप में देखा जा रहा हैं। लखनऊ के ज्यादातर बड़े अस्पतालों में बुधवार को मरीजों और तीमारदारों की भीड़ उमड़ी।

इनमें सबसे ज्यादा मरीज फिजिशियन डॉक्टर के चैम्बर के बाहर दिखे। इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ और त्वचा रोग विशेषज्ञ के कमरे के बाहर भी लंबी कतारें देखने को मिली। बलरामपुर अस्पताल के अलावा सिविल अस्पताल और लोकबंधु अस्पताल में भी कुछ ऐसे ही हालात रहे।

बलरामपुर अस्पताल में सुबह 8 बजे से ही जुटी भीड़

जिला अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लाइन लगनी शुरू हो गई। बड़ी संख्या में मरीज OPD रजिस्ट्रेशन के अलावा दवा काउंटर पर भी दिखें। ज्यादातर मरीजों को पेट से जुड़ी समस्या रही। लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अस्पतालों की OPD में हेपेटाइटिस-ए, पीलिया, लिवर में सूजन, टाइफाइड और गैस्ट्रोएंट्राइटिस के 500 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही बारिश से बढ़ी गर्मी व उमस से त्वचा से जुड़ी बीमारियों के मरीज OPD में 30 फीसदी बढ़ गए हैं।

सिविल अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ. एनबी सिंह ने बताया, OPD में सामान्य दिनों के मुकाबले 100 से अधिक मरीज बढ़ गए हैं। ये मरीज बारिश में दूषित पानी व संक्रमित भोजन के सेवन की वजह से पेट में अचानक दर्द, उल्टी, बुखार, पीलिया व लीवर में सूजन के साथ आ रहे हैं। कई मरीजों में हेपेटाइटिस ए और टायफाइड निकल रहा है। इनमें तेज बुखार के साथ दस्त व उल्टी होना, बदन दर्द रहना, कमजोरी और भूख न लगने के लक्षण के साथ आ रहे हैं।

बाहर के खाने से बच्चे हो रहे बीमार

वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश गोयल ने बताया, मौसम में बदलाव हुआ हैं। दूषित पानी पीने और बाहर की संक्रमित चीजें खाने से बच्चे भी बीमार हो रहे हैं। OPD में आने वाले 30 फीसदी बच्चे उल्टी-दस्त व बुखार की समस्या लेकर आ रहे हैं। इनमें नवजात से लेकर 12 साल तक के बच्चे शामिल हैं।

ऐसे में बच्चों को लेकर बेहद सतर्क रहें और किसी भी तरह की समस्या होने पर एक्सपर्ट डॉक्टर की एडवाइस लेने में लापरवाही न बरतें।

बारिश में इसका ध्यान रखें

  • उबालकर, साफ व शुद्ध पानी पीएं, स्ट्रीट फूड और बाहर के खाने से बचें
  • खुले में रखे कटे फल न खाएं, बाहर के जूस न पीएं, बासी भोजन खाने से बचें
  • फल व सब्जियों को धोकर प्रयोग करें खुले में मिल रहे शिकंजी से भी बचें
  • घरों में टंकियों को साफ करें, बाहर से आने पर ठण्डा पानी न पीएं

बच्चों के शरीर पर निकल रहे दाने

बलरामपुर अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएच उस्मानी का कहना है, ” गर्मी, उमस और बारिश के बाद OPD में घमौरी, शरीर पर लाल छोटे-छोटे दाने वाले मरीज बढ़े हैं। OPD में आने वाले 400 से अधिक मरीजों में से करीब 100 मरीज ही इन्हीं समस्याओं के आ रहे हैं। इनमें सबसे अधिक बच्चे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.