
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी जौनपुर में टी.बी .मरीजों को पौष्टिक आहार किट वितरित करते हुए मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने कहा कि समाज में सक्षम लोगों को आगे आकर इन टी. बी. पेशेंट बीमार लोगों की मदद करनी चाहिए। गरीब मरीजों की मदद यह बहुत ही पुनीत कार्य है। समय रहते अगर इसका इलाज पूर्ण कराया जाए तो टी. बी. रोग पूरी तरह समाप्त हो सकता है । टी.बी. पीढ़ी दर पीढ़ी फैलने वाला रोग नहीं है बल्कि यह हवा के जरिए फैलने वाला एक संक्रामक रोग है। अध्यक्षता करते हुए डॉ दिलीप सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को 2 सप्ताह या उससे अधिक समय से खांसी हो तो उसे टीवी हो सकती है। टीवी के लिए अपने बलगम की जांच नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र डीएमसी में करवाएं यह जांच पूरी तरह निशुल्क की जाती है। समाजसेवी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार प्रजापति ने कहा कि टी .बी. को जड़ से खत्म करने के लिए उसका उपचार पूरा करें। समाजसेवी प्रधानध्यापक सुभाष सरोज ने कहा कि कुछ निर्धन गरीब टीवी पेशेंट हैं लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि सरकार पूरी तरह उनके इलाज में खड़ी है। अजीत कुमार चौहान इंद्रजीत सूरज मौर्य ज्योति राजभर श्याम प्यारी मनीष सोनी ठाकुर प्रसाद राय अतुल श्रीवास्तव सुभाष चौधरी रंजना शुक्ला सुरेश शुक्ला अमरेश पांडेय इत्यादि लोगों का सहयोग रहा। संयोजक संजय उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
असहायों, निर्बलों की सहायता सबसे बड़ा धर्म: अंकिता राज
जौनपुर। पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन क्षेम ने अपना 71 वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के तत्वाधान में 300 गरीबों को कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक,कार्टूनिस्ट,आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता राज रहीं।अपने संभाषण में उन्होंने कहा असहायों, निर्बलों की सहायता सबसे बड़ा धर्म है। पत्रकार स्वतंत्र रूप से जीवन निर्वाह करते हुए समाज की सेवा करता है एवं गर्मी, सर्दी और बरसात की परवाह न करते हुए पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन करता है। अंकिता राज जी ने ठंड से बचने के उपाय एवं बच्चों के लिए कुछ टिप्स दिए खूब अच्छा खाएं,खूब पानी पिए,वर्जिश करें,आराम करें और खूब पढ़ाई करें।उन्होंने नारी शक्तियों को आत्मनिर्भर बनने एवं मजबूत बनने की प्रेरणा दी। श्री क्षेम ने वृक्षारोपण भी किया। अध्यक्षता पूर्व नगर नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने किया। संचालन पत्रकार संघ के महामंत्री मधुकर तिवारी ने किया। पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष रामदयाल द्विवेदी प्रोफेसर भारतेंदु मिश्रा, यादव,ऋषि सिंह ,पर्यावरण कार्यकर्ता महेंद्र , शिवा सिंह जी,राजेश मौर्य , डा. मनोज वत्स , अरविंद सिंह बेहोश जौनपुरी , विनोद विश्वकर्मा, रिंकू सिंह,नीरज मौर्य आदि उपस्थित रहे।
फोटो 03जेएनपी। कम्बल वितरण करती मुख्य अतिथि एवं गण्यमान्य लोग।