New Ad

संविधान दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण का आयोजन

0 50
Audio Player

 

सुलतानपुर । कमला नेहरू संस्थान के फरीदीपुर कैम्पस स्थित फार्मेसी व इंजीनियरिंग संकाय के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर शपथग्रहण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो डा महेश प्रसाद व विधि संकाय के प्रधानाचार्य प्रो. ( डा.) बी. पी. सिंह मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और संविधान का सदैव पालन करने हेतु प्रेरित किया। संस्थान के निदेशक डा. सरबप्रीत सिंह ने उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं अपने उद्बोधन में संविधान के निर्माण की प्रक्रिया के बारे में बताया। मुख्य अतिथि प्रो. ( डा.) बी. पी. सिंह ने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया। संस्थान के एकेडमिक प्रभारी रत्नेश सिंह ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से सदैव संविधान का पालन करने को कहा द्य शपथग्रहण कार्यक्रम के अंत में संयोजक राघवेंद्र त्रिपाठी ने उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष ए के सिंह, सैनुद्दीन, कौस्तुभ कुन्दन श्रीवास्तव, संजय सोनकर तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.