
चुनाव में विजय हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को नगर के फिलिंग स्टेशन नयारा पेट्रोल पंप के निकट आयोजित शपथ ग्रहण
सीतापुर: नगर निकाय चुनाव में विजय हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को नगर के फिलिंग स्टेशन नयारा पेट्रोल पंप के निकट आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम अनुपम मिश्रा के द्वारा शपथ दिलाई गई। सर्व प्रथम अध्यक्ष इसके बाद नव निर्वाचित सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नव निर्वाचित अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहां आप सभी के अपार स्नेह और आशीर्वाद से आज मुझे आदर्श नगर पालिका परिषद लहरपुर के अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। नगर के चहुमुखी विकास में आप सब की सहभागिता एवं मार्गदर्शन में बिना किसी भेदभाव के सम्पूर्ण विकास कराया जाना हमारी प्राथमिकता होंगी।किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जायेगा। सर्वसमाज के साथ एक सामान व्यवहार किया जायेगा। किसी के दबाव में या फिर गलत काम करने वाले पर कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा की यदि किसी को नगर पालिका से संबंधित कोई समस्या हो तो वह सीधे हमें अवगत कराये।शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष एवं अतिथियों का नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी ने पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर सांसद राजेश वर्मा, पूर्व विधायक सुनील कुमार वर्मा, पूर्व चेयरमैन हसीन खान, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत दुबे, अधिशासी अधिकारी बृजेश पांडे ,सहित नगर पालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण एवं नगर की सम्मानित जनता मौजूद रही।