New Ad

‘‘प्रेरणा उत्सव-सौ दिन कैम्पेन’’ को सफल बनाने के उद्देश्य

0 184

सुमेरपुर : ब्लाक संसाधन केन्द्र सुमेरपुर में मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत सातवें चरण के तहत आधार शिला क्रियान्वयन संदर्शिकाएं व ‘‘प्रेरणा उत्सव-सौ दिन कैम्पेन’’ को सफल बनाने के उद्देश्य से विकास खण्ड सुमेरपुर के प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण बैच संचालित किये जा रहे है। दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को कक्षा में पहुंचने वाली सभी सामग्री से परिचय, समय सारणी, हस्त पुस्तिकाएं, प्रिंट रिच पोस्टर/चार्ट, गणित किट, सहज पुस्तिका, संदर्शिकाओं, समृद्ध माड्यूल आदि के बारे में प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से रोचक विधियों से नवीन जानकारियां प्रदान की जा रही हैं।

सातवें चरण के प्रशिक्षण समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दाताराम ने शिक्षकों से प्रेरक छात्र से प्रेरक विकासखण्ड तक की यात्रा को उत्साहपूर्वक सफल बनाने का आह्वान किया व हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। एसआरपी डॉ आशीष कुमार दीक्षित ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को छात्रों के लिए आनंददायी शैक्षिक वातावरण सृजित करने में सहायक बताया व साझा प्रयासों से मिशन प्रेरणा को सफल बनाने की अपील की

Leave A Reply

Your email address will not be published.