New Ad

दसवीं वाहिनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को लगा टीका

0

मसौली बाराबंकी : कोरोना महामारी से निपटने के लिये शुरू हुए टीकाकरण अभियान के क्रम में फ्रंट लाइन वर्करों को लगने वाले टीके की दूसरी डोज शुक्रवार को दसवीं वाहिनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लगायी गयी। पीएसी परिसर में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव सिंह, वाहिनी के चिकित्सक डॉ. जाकिर हुसैन ने सेनानायक राजेश कृष्ण एवं उपसेनानायक प्रबल प्रताप सिंह सहित वाहिनी के कर्मचारियों को कोविड 19 टीके की दूसरी डोज लगायी गयी।

सेनानायक राजेश कृष्ण ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की डोज को लेकर असावधानी न बरते एवं कोरोना वैक्सीन की दो डोज अवश्य लगवाए। दूसरी डोज लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध जरूरी शक्ति विकसित हो पाएगी। वैक्सीनेशन के बाद भी शारीरिक दूरी और मास्क जरूरी होगा। टीकाकरण के उपरांत 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन रूम में बैठे एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सकों को अवगत कराये जाने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.