इटावा : प्रशांत फाउंडेशन ने पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए रूद्राक्ष के पौधे भेंट किए। प्रशांत फाउंडेशन इटावा के तत्वावधान में आयोजित वृक्ष दान महाअभियान एवं मिशन ग्रीन अर्थ के तहत पीसीएफ चेयरमैन और महासचिव पीएसपी व अध्यक्ष एवं सभापति जिला सहकारी बैंक इटावा आदित्य यादव (अंकुर ) को (रूद्राक्ष)का पौधा भेंट किया गया। और अन्य लोगों को भी जागरूक करते हुए पौधे भेंट किए। प्रशांत फाउंडेशन इटावा द्वारा चलाए जा रहे। वृक्षदान महाअभियान की लोगों ने जमकर सराहना की। प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीयअध्यक्ष डॉ. हेमंत यादव ने इस मौके पर कहा कि प्राणवायु को संरक्षित करना और उसके उत्पादन को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए
क्योंकि प्राणवायु जिसे हम ऑक्सीजन भी कहते उसकी कोरोना महामारी में अहमियत इंसान को पता चली है। ऐसे में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक अनमोल तोहफा देकर जाए। प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. रिपुदमन सिंह यादव (रूद्राक्ष मैन) ने कहा कि बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना करना बेमानी है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण का ये संदेश जन जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।साथ में उपस्थित रहे । प्रशांत फाउंडेशन के संरक्षक मान सिंह यादव और रूद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह यादव और डॉ हेमंत यादव और विमलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।