जालौन: मंगलवार को स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों तथा खाद सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा कालपी के बाजार में चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान अलग-अलग तीन दुकानों से खाद्य सामग्रियों के नमूने भरकर परीक्षण के लिए राजकीय प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल तथा कालपी तहसील के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा की संयुक्त टीम ने कालपी के मुख्य बाजार टरननगंज में छापा मारकर नीरज गुप्ता पुत्र सीताराम झल्लू की दुकान से बेसन का सैंपल भर लिया। इसी क्रम में सगीर अंसारी की दुकान से होटल से खोवा के लड्डू नमूना भरा गया जब कि सगीर सफीक अंसारी के होटल से समोसे बनाने में प्रयोग होने वाला पका तेल का नमूना भरा गया। टीम ने कई दुकानों का निरीक्षण किया तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रभावी निर्देश दिए।