New Ad

अधिकारी अपने दायित्वों को निष्ठा से निभाएं: उपेन्द्र

0 220

 

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक सम्पन्न

बाराबंकी :  सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति‘दिशा’ की बैठक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण स्थित गांधी सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समेकित विद्युत विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, उज्ज्वला योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, रोजगार सृजन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, डिजिटल इण्डिया पब्लिक एक्सेस प्रोग्राम प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्र सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यक्रमों एवं दिशा बैठक से सम्बन्धित येाजनाओं की समीक्षा की गयी। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि योजनाओं का कार्यान्वयन करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है और यदि कोई चूक होती है, या लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुॅचता है, तो इसके लिए वे जवाबदेह भी होंगे

इसलिए वे अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निभायें। उन्होंने राष्ट्रीय पेयजल योजना के तहत निर्माणाधीन पेयजल टंकियों को प्राथमिकता के साथ पूरा किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह प्रयास होना चाहिए कि जो भी योजनाएं संचालित है, उसका क्रियान्वयन पारदर्शिता व वास्तविकता के साथ हो। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि व अधिकारीगण आपसी समन्वय के साथ करते हुए जनपद को विकास के पथ पर अग्रणी रखेंगे। बैठक में सांसद फैजाबाद प्रतिनिधि, समस्त विधायकगण, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारीगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्तागण, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अपर जिला सूचनाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समिति सदस्यगण सहित सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.