New Ad

अपने आकाओं के इशारे पर सपाईयों का उत्पीड़न करने वाले अफसर बख्शे नहीं जाएंगे’-प्रोफेसर रामगोपाल

0

उत्तर प्रदेश : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अफसरों की भूमिका को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार हमलावर है. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने साफ शब्दों में कहा है. मैं उन रीढ़विहीन अफसरों को चेतावनी देता हूं, जो अपने आका के इशारे पर पंचायत अध्यक्ष चुनाव हराने के लिए पार्टी के सदस्यों का उत्पीड़न कर रहे हैं. उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. और सपा सरकार बनने पर वो बख्शे नहीं जाएंगे.

प्रोफेसर यादव ने एक टीवी चैनल से बातचीत में ये कहा है बोले-जनता द्वारा चुने गए सदस्यों का अफसर उत्पीड़न कर रहे हैं. फर्जी मुकदमे लिखकर छापा डाल रहे. मकान, दुकानें ढहाई जा रही हैं. ये सब मनमानी तरीके से जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए किया जा रहा है. इस हालात में सदस्य चुनाव का नामांकन कैसे करा पाएंगे? उन्होंने रामेश्वर सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उनका बेटा पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहा है. 20 साल साल पुराना उनका घर है, बिना नोटिस दिए वहां बुल्डोजर चलवा दिया गया. दुकानें ढहा दीं. बाजार तोड़े जाने से लेकर अब तक पांच-छह मुकमदे लिखे जा चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.