
Audio Player
कानपुर : नौबस्ता के गल्ला मंडी केडीए कॉलोनी निवासी रमेश चंद्र तिवारी (70) बीते करीब तीन सालों से अवसाद में चल रहे थे। परिवार में पत्नी माधुरी और तीन बेटे सरवन छोटे और छुन्नू हैं। मंगलवार देर रात उन्होंने खिड़की से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तड़के मझला बेटा छुन्नू सोकर उठा तो पिता को फंदे पर लटकता देखकर शोर मचाया इस पर परिवार के सभी लोग आ गए सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।