
जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोनमर्ग इलाके में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने के साथ इस मौके पर एलजी मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने सुरंग निर्माण में लगे श्रमिकों से भी मुलाकात की. इस अवसर पर पीएम मोदी के भाषण से जम्मू-कश्मीर के सीएम ने जनता को संबोधित किया अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के सीएम ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की. उनके संबोधन और हाल के दिनों के बयान को एक साथ जोड़ के देखें तो इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजती दिख रही है. अपने संबोधन में सबसे पहले उन्होंने जेड-टनल पर आतंकी हमले में मारे गए श्रमिकों और डॉक्टरों का नाम लिया. उन्होंने उनके बलिदान को देश के नाम बताया
पिता फारूक अब्दुल्ला से अलग मत रखते हैं उमर? 9 जनवरी को फारूक अब्दुल्ला जम्मू में पत्रकारों से INDIA गठबंधन में कलह पर अपना बयान दिया. फारूख ने कहा कि ये गठबंधन सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए नहीं है, बल्कि ये भारत को मजबूत करने और नफरत को खत्म करने के लिए है.जो लोग मानते हैं कि ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए है वे गलत हैं. ये गठबंधन स्थाई है, ये हर दिन और हर पल के लिए है.वहीं, उमर अब्दुल्ला ने उसी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था
उमर अब्दुल्ला के बयान बहुत कुछ कह रहे हैं. उन्होंने आज जमकर पीएम मोदी की तारीफ करी है. उससे कुछ ही दिन पहले का बयान इंडिया ब्लॉक पर हमला बोला था. लोकसभा के समय कांग्रेस की अगुवाई में बनी अभी INDIA गठबंधन अलग-थलग पड़ी हुई है. पहले ममता ने अगुवाई करने की इच्छा जताई थी. फिर, बिहार से तेजस्वी यादव ने INDIA लोकसभा वाली गठबंधन बताई, फिर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल दिल्ली में भी खिलाफ में लड़ रही. कांग्रेस ‘इंडिया गठबंधन’ में अलग-थलग पड़ी हुई है