New Ad

इंदौर में ओमिक्रॉन का नया रूप, 21 संक्रमितों में छ: बच्चे, तीन के फेंफड़ों पर डाला असर

0

इंदौर : डॉक्टर रवि डोसी के अनुसार अरविन्दो हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों में ओमिक्रॉन का नय स्ट्रेन सामने आया है, जिनमें सर्दी खांसी बुखार वाले लक्षण पता चला है। ओमिक्रॉन के नए बीए-दो वेरियेंट का पता चला है। ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन बीए-दो से 21 संक्रमित मिले हैं। ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट फेंफड़ों तक पहुंच कर उन्हें संक्रमित कर रहा है।

जिसके कारण कुछ मरीजों को ऑक्सीजन व वॉयपेक यानी मिनी वेंटिलेटर पर रखना पड़ा है। उनके यहां भर्ती छ: बड़े मरीजों में से जो बीए-दो के नए वेरिएंट से संक्रिमित हैं, उनमें कुछ मरीज किडनी संबंधित बीमारी व डायबिटीज से पीडि़त हैं। इनके अलावा अन्य छ: बच्चे भी बीए-दो वेरिएंट से पीडि़त पाए गए हैं। स्वस्थ्य विभाग के अनुसार रविवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1409 हो चुकी है।

पिछले चार दिनों में नौ कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। 23 जनवरी तक इंदौर जिले के 3367544 संदिग्धों के सैंपल की जांच में 186216 सैम्पल्स वाले मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीन संक्रमित बच्चों के फेंफड़ों पर असर डाला है। सोमवार को शहर में 1963 केस मिले हैं जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.