New Ad

आगामी 26 जनवरी 2021 को गणतन्त्र दिवस पर्व गरिमापूर्ण ढ़ंग से मनाया जायेगा

0

उन्नाव : आगामी 26 जनवरी 2021 को गणतन्त्र दिवस पर्व गरिमापूर्ण ढ़ंग से मनाये जाने के उद्देश्य से स्थानीय विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पूर्व की भांति राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये पूरे धूम धाम के साथ मनाया जाये।

जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका आदि को निर्देश दिये हैं कि समस्त सरकारी भवनों एवं शहीद स्मारकों पर प्रकाश व्यवस्था की जाये,उन्होंने बताया कि प्रातः 07ः00 से 08ः30 बजे तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्काउट गाइड्स द्वारा निर्धारित ड्रेस में अपने विद्यालय के आस पास के क्षेत्रों में प्रभातफेरी व झांकी निकाली जायेगी प्रातः 07ः00 बजे से बालक,बालिकाओं की दौड़ का आयोजन किया जायेगा,जो पुलिस लाइन उन्नाव से प्रारम्भ होकर लखनऊ बाईपास चैराहे तक होगी। प्रातः 08ः30 बजे से समस्त सरकारी भवनों पर झण्डा रोहण अभिवादन किया जायेगा। इसके साथ ही इस अवसर पर संविधान के उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगान की व्यवस्था रहेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक पुलिस लाइन उन्नाव में पुलिस,पी0ए0सी0,होमगार्ड,एन0सी0सी0,अग्निशमन दल की सम्मिलित परेड का आयोजन किया जायेगा प्रातः 10ः00 बजे से जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में झण्डा रोहण तथा राष्ट्रीय एकता एवं शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रगान आदि कार्यक्रम होंगे। प्रातः 10ः30 बजे से जिला चिकित्सालय में एक विराट स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,अन्ध्रता निवारण कार्यक्रम तथा मरीजों,दिव्यांगजनों को फल वितरण का कार्यक्रम,पूर्वान्ह 11ः00 बजे से पुलिस लाइन से कमला भवन तक विभागीय झाकियों तथा कोविड-19 के तहत कोरोना वायरस से बचाव एवं सांवधानियों आदि पर झाकी का प्रदर्शन होगा,इसके अतिरिक्त पुरूस्कार वितरण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान,शिक्षण संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, जनपद में स्थापित महानुभावों की मूर्तियों,प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा

 

,उन्होंने बताया कि मुख्य चैराहों पर भी प्रातः 08ः00 बजे से 02ः00 बजे तक देश भक्ति के गीत प्रसारित किये जायेंगे,बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति,अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चन्दन कुमार पटेल,समस्त उप जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार,क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक, सहित शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारी,कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.