New Ad

बीआरसी भरथना पर प्राथमिक शिक्षकों द्वारा 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया।

0 81

इटावा : सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले भरथना बीआरसी पर ताहर सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाने की जिला संगठन मंत्री असित पाल,भरथना ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद चौहान,ब्लॉक मंत्री योगेंद्र सिंह आदि ने पुरजोर मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान सुनील यादव,यशवीर,शिवनाथ,शैलेन्द्र कुमार,सतपाल,कल्पलता,आसुतोष यादव,सत्यदेव आजाद,देवेंद्र सिंह,शशि यादव,खैरुनिशा व विष्णु यादव आदि मौजूद रहे। संचालन शारदेन्दु यादव शरद ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.